बोकारो : जिला के पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 में मंझली श्रीमोड़ के समीप हाईवा और ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. पेटरवार पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, घटना में शामिल हाइवा को पेटरवार पुलिस पकड़ कर थाना ले आई है. जबकि ऑटो लेकर चालक भागने में सफल रहा.
क्या है मामला
प्रत्यक्षदर्शी मृतक की बहन ने जानकारी दी कि हाइवा बोकारो से रामगढ़ की ओर जा रहा था. इसी दौरान हजारीबाग जिले के पसरिया गांव निवासी अजय मुर्मू की पत्नी नेहा कुमारी उम्र 22 वर्ष अपनी छोटी बहन के साथ पेटरवार बाजार से करमा पूजा के सामान की खरीदारी कर ऑटो में सवार होकर पेटरवार थाना क्षेत्र के अरजुवा स्थित अपने मायके घर जा रही थी. मंझली श्री मोड़ के समीप पीछे से आ रहे हाइवा ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण ऑटो में बैठी नेहा कुमारी हाइवा के धक्के से सड़क पर गिड़ गई और फिर हाइवा की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गई, जिसे पेटरवार पुलिस ने 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में भर्ती कराया, वहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राहुल कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया.