रामगढ़: गिद्दी थाना क्षेत्र के गिद्दी मेन गेट और अस्पताल के बीच मुख्य सड़क पर कोयला लदे हाइवा की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई. जिसपर मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार गांधी चौक निवासी सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी शीलमनी देवी (67वर्ष) पति स्व. सिंह सड़क पार करने के क्रम में कोयला लदे हाइवा JH0AV 3611 की चपेट में आ गई. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. दुर्घटना के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर भाग निकला.

प्रखंड विकास पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद जाम हटा

वहीं स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. मामले की जानकारी पर गिद्दी पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया. बावजूद इसके लोग मांग पर अड़े रहे. कई घंटे चली गहमागहमी के बाद डाड़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनु प्रिया के हस्तक्षेप और उचित पहल के आश्वासन पर शाम तकरीबन पांच बजे जाम हटा लिया गया. वहीं गिद्दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की भेजा.

ये भी पढ़ें: पीके राय मेमोरियल कॉलेज में सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यशाला का आयोजन, यातायात नियमों का पालन करने की दी गई जानकारी

Share.
Exit mobile version