लोहरदगा : लोहरदगा में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी. वहीं दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी हैं. जानकारी के अनुसार लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के हिसरी गांव में मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. वहीं दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई हैं. दोनों महिलाओं का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है. हादसे के समय हिसरी गांव में महिलाएं खेत में काम कर रही थीं. इसी दौरान अचानक से बारिश के साथ वज्रपात हुआ. जिससे कि सभी चपेट में आ गई.