गढ़वा : जिले के दक्षिणी वन क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों का झुंड तांडव मचा रहा है. इसी झुंड ने देर रात एक बुजुर्ग महिला की कुचलकर जान ले ली. मृतका की पहचान भंडरिया कोरहटी निवासी 65 वर्षीया भगमनिया कोरइन के रूप में हुई है. घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक, महिला भंडरिया बाजार गई थी. देर शाम तक घर नहीं लौटी. परिजनों ने छानबीन की तो पता चला कि वह एक रिश्तेदार के घर जा पहुंची थी. वहां से देर रात अपने घर लौट रही थी. इसी क्रम में हाथियों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वन विभाग ने घटना के बाद सायरन बजाकर आसपास के लोगों को अलर्ट किया और घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली.
हाथियों के हमले में मरने वालों की संख्या हुई आठ
इस घटना के बाद से जंगली हाथियों के हमले से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. इससे पहले इस साल सात अन्य लोग भी हाथियों के हमलों में अपनी जान गंवा चुके हैं, जिनमें बलिगढ़ के नागेश्वर सिंह, पररो के सुभाष सिंह, महरु डीलर, जोन्हीखांड़ के रामशक्ल सिंह, बैरिया की स्वाति मिंज और रमकंडा के ऊपरटोला निवासी सीताराम मोची शामिल हैं.
Also Read: जंगली हाथी ने मचाया उत्पात, एक युवक को पटक-पटक कर मार डाला