धनबाद: प्रेम प्रसंग में चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई है. खबर के अनुसार अपराधी के हमले के बाद घायल युवक को सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मारे गए युवक का नाम शिव शक्ति उर्फ अभय कुमार है जिसकी मां झारखंड पुलिस में महिला कॉन्स्टेबल है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी युवक को पड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को आक्रोशित लोगों के चंगुल से छुड़ाया. जिसके बाद युवक को धनबाद एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार शिव शक्ति उर्फ अभय कुमार की हत्या करने वाले का नाम मणि हरि है. अभय और मणि दोनों ही जगजीवन नगर के धोबी के मोहल्ला के रहनेवाले हैं. दोनों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी.
घटना के वक्त मणि हरि शराब के नशे में धुत था. मणि ने ही अभय को उसके घर से बुलाया और जगजीवन नगर बीसीसीएल क्वार्टर के समीप उस पर चाकू से हमला कर दिया.
स्थानीय युवक पंकज प्रसाद का कहना है कि किसी की लड़की के साथ मणि हरि का अफेयर चल रहा था. इसी अफेयर को लेकर पहले भी मणि और अभय के बीच झगड़ा हुआ था.
घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराए जाने पर हुई मौत को मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि समय से इलाज नहीं होने के कारण अभय की मौत हुई है.
यदि उसका इलाज समया पर किया जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. फिलहाल धनबाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.