JoharLive Team
रांची। नामकुम थाना क्षेत्र स्थित स्वर्णरेखा नदी में 30 वर्षीय सविता देवी नामक महिला का अधजला शव मिलने के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना शनिवार की सुबह करीब 6 बजे की है। मृतका सविता का नामकुम स्थित खटाल में मायके था, जबकि भुईया टोली में ससुराल। नदी में अधजला शव मिलने की खबर आग की तरह इलाके में फैल गयी और देखते-देखते स्वर्णरेखा नदी पुल पर पूरा भीड़ एकत्रित हो गया। सूचना मिलने के बाद मृतका सविता के रिश्तेदार और नामकुम पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नदी से महिला के शव को बाहर निकाला है। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पति सनोज यादव और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा है।
पारिवारिक विवाद में आत्महत्या करने की बात
मृतका सविता के पति सनोज का कहना है कि पारिवारिक विवाद के कारण मिट्टी तेल डालकर खुद को शुक्रवार आग लगा ली थी। जिस कारण घर में उसकी मृत्यु हो गयी। आसपास के लोगों से सहमति हुई कि पुलिस के पास जाने से अच्छा दाह संस्कार कर दें। जिस कारण देर रात अधजला अवस्था में सविता के बॉडी को जलाने की जगह स्वर्णरेखा नदी में फेंक कर सभी लोग वापस घर लौट गए।
सविता के भाई ने कहा की साजिश के तहत हुई हत्या
सविता का नदी में अधजला शव मिलने की सूचना पर नामकुम स्थित खटाल से पूरा परिवार स्वर्णरेखा नदी पहुंचा। सविता के शव को देख परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा था। मृतका सविता के भाई का कहना था कि साजिश के तहत पति, ससुर समेत अन्य लोगों ने मिलकर हत्या कर दी है। इन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।