बोकारो : गोमिया में बिजली के जर्जर तार के चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई. लटकूटा गांव निवासी घायल महिला को गोमिया के ऑडियर अस्पताल में स्थानीय लोगों द्वारा भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने गोमिया स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में ताला जड़ दिया और वहीं धरने पर बैठ गए. घायल महिला के परिजनों ने बताया कि बेबी देवी घर के पीछे काम कर रही थी उसी दौरान 440 बोल्ट का बिजली का तार टूट कर गिर गया. जिसकी चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों ने तत्काल बिजली विभाग के कार्यालय में फोन कर लाइन कटवाया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में भी इस प्रकार की घटना हुई है. जिसके कारण ग्रामीण काफी गुस्से में है. तालाबंदी के बाद अधिकारियों द्वारा लिखित आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने धरना वापस लिया. वहीं बिजली विभाग के एसडीओ राजेश ठाकुर ने आश्वासन दिया कि लटकूटा गांव का जर्जर बिजली का तार एक सप्ताह के अंदर बदल दिया जाएगा और आगे से ऐसी घटना ना हो इसको लेकर भी समुचित व्यवस्था की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, दो गिरफ्तार