Joharlive Team
रांची। झारखंड में कोरोना संक्रमण से मरीजों की संख्या में इजाफा होते जा रहा है। एक और जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। वहीं, दूसरी ओर मारने वालों की भी संख्या बढ़ रही है। गुरुवार को गोड्डा जिला में दो कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है जिसमें गोड्डा के महर्षि कोविड अस्पताल में एक महिला ने दम तोड़ा। जबकि, दूसरा महगामा के क्वारंटीन सेंटर में। मृतक महिला पहले से डायबिटिक पेशेंट थी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 40 हो गई है। इससे पहले बुधवार 15 जुलाई को दो मरीजों की मौत हुई थी।