रांची: राज्य के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल रिम्स में व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर प्रबंधन रेस है. अब हॉस्पिटल को लेकर प्रबंधन ने नया आदेश जारी कर दिया है. जिसके तहत डॉक्टर से दिखाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. लेकिन इसके लिए भी लोगों को अपना टोकन आनलाइन लेना होगा. इसके बाद ही काउंटर से उन्हें पर्ची प्रिंट कर दिया जाएगा. वहीं बिना टोकन के किसी भी हाल में मरीजों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा. बता दें कि मरीजों का आनलाइन रिकार्ड रखने के लिए यह कदम उठाया गया है.
अगर आप भी रिम्स में इलाज के लिए जाते है और आपको घंटों लाइन में रजिस्ट्रेशन के लिए इंतजार करना पड़ता है तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. रिम्स में एक ऐसी व्यवस्था शुरू की गई है. जिसके तहत आपको लाइन में घंटों खड़ा नहीं होना पड़ेगा. केवल टोकन नंबर और विभाग बताकर आप रजिस्ट्रेशन की हार्ड कॉपी काउंटर से ले सकते है. जी हां, आभा कार्ड से आप घर बैठे ही अपना रजिस्ट्रेशन हॉस्पिटल में करा सकते है. इस डिजिटल सुविधा से आपकी रजिस्ट्रेशन कराने की समस्या दूर हो जाएगी. वहीं इलाज से जुड़े कागजात भी आपको साथ में लेकर चलने का झंझट नहीं होगा.
ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर में स्कैन और शेयर प्रणाली शुरू की गई है, जहां आप ABHA (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) नंबर के माध्यम से या ड्रिफ़केस ऐप (प्लेस्टोर के माध्यम से इंस्टॉल किया जा सकता है) के माध्यम से स्कैन कर सकते हैं और रजिस्ट्रेशन टोकन नंबर प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं है. रजिस्ट्रेशन काउंटर पर केवल अपना टोकन नंबर और विभाग बताकर हार्ड कॉपी प्राप्त कर सकते है.
जिस कार्ड की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट यानी ABHA कार्ड है. ये डिजिटल कार्ड होता है, जिसमें आप अपने सारे मेडिकल रिकॉर्ड सेव करके रख सकते हैं. मतलब आप कब बीमार हुए, आपने किस डॉक्टर को दिखाया, क्या टेस्ट करवाएं आदि सब जानकारी होगी. आभा कार्ड अपने यूजर्स को डिजिटल कार्ड का फ्री में एक्सेस देता है. आभा कार्ड बन जाने पर आपको डॉक्टर के पास अपनी बीमारी के पुराने कागजात नहीं ले जाने पड़ेंगे. आभा कार्ड देखकर डॉक्टर बता पाएगा कि आपने कहा-कहां पर इलाज कराया है? आपको कौन सी पुरानी बीमारियां हैं? आपने क्या दवा खाई? आभा कार्ड का फायदा ये भी है कि 10 साल का भी रिकार्ड आप देख पाएंगे कि आपने क्या-क्या दवाइयां खाईं? इससे डॉक्टरों को आपका इलाज करने में मदद मिलेगी.
रांची: अभी-अभी रामगढ़ जिले के गोला के झिंझरी टांड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में…
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'Son of Sardar' के डायरेक्टर अश्विनी धीर के लिए दुखद…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेंगे, और उनके शपथ ग्रहण…
ऑटो व ई रिक्शा का परिचालन दिन के 11 बजे से लेकर रात 8 बजे…
रांची: झारखंड में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…
हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…
This website uses cookies.