रांची। मोहराबादी स्थित शिबू सोरेन आवास के सामने अपराधी कालू लामा को गोली मारने वाले अपराधी राजू तांती को रांची पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा के नेतृत्व में गठित टीम ने हत्या के कुछ घंटे के अंदर राजू को पकड़ा है। एसएसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी राजू तांती के निशानदेही पर अन्य जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पुलिस की कार्रवाई इतनी तेज है कि संभवतः सुबह तक हत्याकांड में संलिप्त पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दिनदहाड़े गोलीबारी कर कालू लामा को मौत के घाट उतारने वाले अपराधियों की तस्वीर भी सामने आ गयी है। इस तस्वीर में साफ दिख रहा है कि दो बाइक पर सवार पांच अपराधी हाथ में हथियार लेकर मोराबादी मैदान से फरार होते दिखाई दे रहे हैं।
गैंगवार में हुई अपराधी कालू लामा की हत्या
अपराधी कालू की हत्या गैंगवार में हुई है। इस घटना में अपराधी कालू लामा का भाई राजू लामा और शिवम विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल है। दोनों का इलाज रिम्स में चल रहा है। इधर, एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि अपराधी लवकुश शर्मा गैंग द्वारा कालू लामा की हत्या करायी गयी है। लवकुश शर्मा का भाई सोनू शर्मा और कालू लामा के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। जिसका परिणाम आज निकला कि सोनू शर्मा समेत पांच अपराधी ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है मृतक कालू लामा पर
पुलिस के अनुसार मृतक अपराधी कालू लामा पर रांची के अलग-अलग थाना में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है। हाल के दिनों में अपराधी कालू लामा ने जमीन कारोबारी कुंदन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दिया था। जिसमें पुलिस ने कालू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हालांकि, एक माह पूर्व ही कालू लामा जेल से बाहर निकला था। जिसके बाद से लवकुश शर्मा और कालू के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था।
सोनू समेत अन्य अपराधी ने पहले की रेकी, फिर मारी गोली
मोरहाबादी मैदान के पास दो बाइक पर सवार सोनू समेत अन्य अपराधी ने एक कार की रेकी करते हुए पहुंचे थे। उस कार में अपराधी कालू लामा अपने साथियों के साथ बैठा था। अचानक अपराधियों ने उस कार को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी। कार में बैठे लोग अपराधियों को देखकर भागने लगे लेकिन अपराधियों ने उसे जमीन पर पटक कर गोली मार दी। इस घटना के बाद आनन-फानन में तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन गंभीर रूप से घायल कुख्यात अपराधी कालू लामा की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
अपराधी की शिनाख्त के लिए पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज
रांची पुलिस की टिया आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ताकि, अपराधियों की शिनाख्त हो सकें। अब तक कि जांच में पुलिस स्पष्ट हो गयी है कि लवकुश शर्मा गैंग द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।