रांची। साइबर अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया का क्लोन चेक बनाकर 16.80 लाख की निकासी कर ली। मामले की जानकारी होने पर बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक सुनील कुमार ने साइबर अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी। यह शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज हुई है। इस मामले में रांची की साइबर टीम पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
क्या है लिखित शिकायत में
इस प्राथमिकी में बैंक अधिकारी ने बताया है कि उनके बैंक के एक ग्राहक ने सूचना दी कि उनके अकाउंट से किसी सचिन बेहरा नाम के व्यक्ति के द्वारा चेक के द्वारा आरटीजीएस के जरिये 16.80 ट्रांसफर कर फिर उसे चेक के माध्यम से निकाल लिया गया है। जिस चेक से पैसे की निकासी की गई है, उसमें उनके हस्ताक्षर एकदम हूबहू हैं। लेकिन उन्होंने उस चेक को जारी नहीं किया है। बल्कि जिस चेक का इस्तेमाल कर पैसे निकाले गए हैं, उसका ओरिजिनल चेक उन्हीं के पास है। मामले की जानकारी मिलने पर बैंक के द्वारा उस चेक की जांच की गई तो यह जानकारी मिलेगी किसी व्यक्ति के द्वारा क्लोन चेक बनाकर पैसे की निकासी की गई है। उसके बाद मामला थाना में दर्ज करवाया गया, मामले की तफ्तीश की जिम्मेदारी रांची साइबर थाना को भी दी गई है।