नई दिल्ली : भारत की तार गोला फेंक एथलीट रचना कुमारी पर अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ की एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (एआईयू) ने कई बार डोपिंग परीक्षण में नाकाम रहने के कारण मंगलवार को 12 साल का प्रतिबंध लगा दिया. तीस वर्षीय रचना के प्रतियोगिता से इतर लिए गए डोप नमूने में स्टेरॉयड स्टैनोज़ोलोल, मेटांडिएनोन, डीहाइड्रोक्लोरोमिथाइल टेस्टोस्टेरोन (डीएचसीएमटी) और क्लेनब्यूटेरोल पाया गया.

एआईयू ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि रचना कुमारी पर 24 नवंबर 2023 से 12 साल का प्रतिबंध लगाया गया है. इस खिलाड़ी के 24 सितंबर 2023 के बाद के सभी परिणाम को अमान्य माना जाएगा. इस कारण वह अपने खिताब, पुरस्कार, पदक, अंक आदि गंवा देगी.

रचना का डोपिंग रोधी नियमों का दूसरा उल्लंघन है. रचना हांगझोऊ एशियाई खेलों में भाग लेने वाली 68 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा थीं. उन्होंने जून में भुवनेश्वर में अंतर राज्य चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता था. गोवा राष्ट्रीय खेलों में उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया था.

इसे भी पढ़ें: ईडी ऑफिस पहुंचे विनोद कुमार सिंह, व्हाट्सएप चैट को लेकर पूछताछ शुरू

 

Share.
Exit mobile version