नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को गहमागहमी और सियासी उठापटक के बीच समाप्त हो गया. सत्र के दौरान संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान और राहुल गांधी पर एनडीए सांसदों को धक्का देने के आरोपों ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया. सत्र के अंतिम दिन भी भाजपा और कांग्रेस सांसदों ने अलग-अलग प्रदर्शन किए.
कांग्रेस और भाजपा के प्रदर्शन
कांग्रेस सांसदों ने विजय चौक से संसद तक मार्च किया, जबकि भाजपा सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा. भाजपा सांसदों ने राहुल गांधी पर एनडीए सांसदों को धक्का देने का गंभीर आरोप लगाया, जिसे कांग्रेस ने नकारते हुए भाजपा पर उल्टे आरोप लगाए.
राहुल गांधी पर विशेषाधिकार हनन का नोटिस
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है. यह नोटिस लोकसभा स्पीकर को सौंपा गया है और इसे विशेषाधिकार समिति के पास भेजने की मांग की गई है. दुबे ने यह भी अपील की है कि समिति का फैसला आने तक राहुल गांधी को लोकसभा से निलंबित किया जाए.