रांचीः झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार को भी हंगामा के आसार हैं. क्योंकि, भाजपा ईडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तलब किए जाने और कांग्रेस सांसद के परिसर से 350 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त होने सहित विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने की योजना बना रहा है. विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू हुआ. सत्र के पहले ही सदन हंगामें के भेंट चढ़ गया. सदन की कार्यवाही शुक्रवार को थोड़े समय तक चली और फिर इसे 18 दिसंबर पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
विपक्ष के हर सवालों का जवाब दिया जायेगाः आलमगीर आलम
इधर, संसदीय कार्य व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि कल से विधानसभा का शीतकालीन सत्र फिर से चलेगा. जिसके लिए हमने तैयारी कर ली है. विपक्ष के सवालों का जवाब दिया जाएगा. उनके सभी सवालों का जवाब भी देंगे और ध्यानाकृष्ट कराने वाले मामले पर भी चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि जवाब जनता तक भी जाए. मंत्री ने कहा कि पक्ष हो या विपक्ष सबके लिए सदन सर्वोपरि है. उसकी गरिमा का भी ख्याल रखना है. उन्होंने कहा कि 1932 स्थानीय नीति को फिर से सदन से पारित कराकर राज्यपाल को भेजा जाएगा. सर्वजन पेंशन का लाभ लोगों को मिल रहा है. हमारी गठबंधन सरकार ने गांवों को संवारने का काम किया है. हम सरकार के काम को लेकर डंके की चोट पर जनता के बीच जायेंगे.
ये भी पढ़ें: झारखंड की जनभावनाओं को भाजपा समझती हैः बाबूलाल मरांडी
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.