कोडरमा: भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता में विजेता बनने पर सेक्रेड हार्ट स्कूल ने छात्रों को सम्मानित किया. इस बारे में विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद के द्वारा जो प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें सेक्रेड हार्ट स्कूल को जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में तृतीय स्थान मिला है.
उन्होंने बताया कि जूनियर वर्ग में एंजेल भारती और सौरव रंजन तथा सीनियर वर्ग में मयंक पांडेय और निखिल राज ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में इस विद्यालय के बच्चे सफलता का परचम लहरा रहे हैं. इस मौके पर विद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर विनोद कुमार, अकादमी कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार मौजूद थे. बच्चों की सफलता पर दीपक सर्राफ, सुभय कुमार, आशुतोष गौतम, रजनी बाला, संजय तिवारी, किशोर कुणाल, जयप्रकाश सिंह, फैयाज कैशर, शंकर कुमार, विक्की कुमार, विक्रम कुमार, पवन ठाकुर, सतीश कुमार, अभिलाष सिंह, पायल सिंह, रंजीत सिंह, विशाल आनंद ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
इसे भी पढ़ें: महिला सुरक्षा को लेकर शुरू हुआ महिला शक्ति पेट्रोलिंग, हेल्पलाइन नंबर जारी