रांची : झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है. मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य में 25 से 27 फरवरी तक राजधानी सहित कई इलाकों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान बादल भी छाये रहेंगे. 26 और 27 फरवरी को हवा की गति सामान्य से तेज होगी. इसको लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कहीं-कहीं हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता है. 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चलने के कारण कंपकंपी बढ़ने के आसार हैं.
रांची, रामगढ़, खूंटी, हजारीबाग, गुमला एवं बोकारो सहित कई हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है. 28 फरवरी से मौसम साफ हो सकता है. इसके बाद न्यूनतम तापमान थोड़ा गिर सकता है. 24 फरवरी को भी राजधानी में दिनभर आंशिक बादल छाए रहे और पूर्वी दिशा से बह रही ठंडी हवा ने न्यूनतम तापमान को 3 डिग्री गिरा दिया है. फिलहाल, रात में कनकनी का असर देखने को मिल रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के मध्य व निकटवर्ती हिस्से यानी रांची, रामगढ़, खूंटी, हजारीबाग, गुमला, बोकारो और दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां में कहीं-कहीं हल्की वर्षा और मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है. शनिवार को राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 25 डिग्री जबकि न्यूनतम 13.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड रिकार्ड किया गया. आज रांची का अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.