JoharLive Desk
पोर्ट ऑफ स्पेन: वेस्ट इंडीज के धाकड़ खिलाड़़ी क्रिस गेल क्या अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच बुधवार को तीसरे और अंतिम वनडे में चर्चा का विषय बना हुआ है।
39 वर्षीय गेल का यह 301वां मैच था और वह इस मैच में 301 नंबर की जर्सी पहन कर उतरे जबकि वनडे में वह 45 नंबर की जर्सी पहन कर खेलने उतरते है। गेल ने वर्षा बाधित इस मुकाबले में 41 गेंदों में आठ चैकें और पांच छक्के लगाते हुए विस्फोटक 72 रन बनाये।
गेल को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराया। गेल जब आउट हो कर पवेलियन लौट रहे थे तो उन्होंने अपना हेलमेट बल्ले के हेंडल के ऊपर रखा हुआ था जो इस बता का संकेत करता है कि उन्होंने अपनी आखिरी अंतराष्ट्रीय पारी खेली है लेकिन आधिकारिक रूप से उनके संन्यास की कोई घोषणा नहीं हुयी है।
गेल के पवेलियन लौटते समय विराट सहित सभी भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे हाथ मिलाया। दर्शकों ने भी तालियां बजाते हुए गेल का अभिवादन किया। संभवतः यह भी हो सकता है कि यह वेस्ट इंडीज में गेल की आखिरी पारी हो। गेल को इस सीरीज के बाद होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्ट इंडीज में शामिल नहीं किया गया है।
गेल ने इस वर्ष फरवरी में घोषणा की थीं कि वह विश्व कप के बाद संन्यास ले लेंगे लेकिन विश्व कप के दौरान उन्होंने फैसला बदलते हुए कहा था कि वह भारत के भारत खिलाफ घरेलू सीरीज में खेलना चाहेंगे। गेल ने बेशक अपनी जमीन पर संभवतः आखिरी पारी खेली हो लेकिन उनकी घोषणा का सभी को इंतजार है।
गेल इस समय वनडे में वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा मैच खेलने और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी है। उन्होंने इस सीरीज के दूसरे मैच में ब्रायन लारा का 10,405 रनों का रिकॉर्ड भी तोडा था।