पटना : बिहार की नीतीश सरकार आज विधानसभा में विश्वासमत पेश करेगी. उससे पहले आज राज्यपाल के अभिभाषण के बाद स्पीकर को हटाने को लेकर कार्यवाही होगी और उसके बाद सीएम नीतीश कुमार विश्वासमत पेश करेंगे, लेकिन मामला स्पीकर को हटाने में ही फंस सकता है. आरजेडी का दावा है कि नीतीश सरकार के पास स्पीकर के खिलाफ जरूरी 122 विधायकों का समर्थन नहीं है. अगर स्पीकर को हटाने में नीतीश सरकार असफल होती है तो फिर नीतीश सरकार संकट में आ जायेगी.
वहीं विश्वास मत हासिल करने के लिए जेडीयू के साथ ही बीजेपी के नेता भी लगातार प्रयास कर रहे हैं. जेडीयू और बीजेपी के विधायकों को होटलों में शिफ्ट कर दिया गया है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने पूर्व सीएम जीतनराम मांझी से मुलाकत की है और नीतीश सरकार के विश्वासमत हासिल करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होने की बात कही है. इस सबके बीच सत्तापक्ष और विपक्षी दलों के बीच शह-मात का भी खेल चल रहा है. राजनीतिक दलों के इस खेल के बीच पुलिस की भी इंट्री हो चुकी है. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास के पास पूरी रात पुलिस का पहरा रहा. एसएसपी के लेकर पुलिस के अधिकारी जमे रहे.
ये भी पढ़ें : झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता को अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती