जमशेदपुर : गोविंदपुर क्षेत्र की जनता को अब ख़राब सड़क से निजात मिलने वाली है. झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता, क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी व जिला परिषद सदस्य डॉ पारितोष सिंह के प्रयास से कुल 7.2 किलोमीटर सड़क यहां बनाई जाएगी. यह जानकारी विधायक मंगल कालिंदी, जिला परिषद सदस्य डॉ पारितोष सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस में दी.

जर्जर सड़कों से पब्लिक है परेशान

बता दें कि यहां सड़क की स्थिति बद से बदतर हो गई है. मुख्य सड़क से तमाम इलाकों को जोड़ने वाली सड़कों में गड्ढे बन गए हैं और उसमें जल जमाव होने से आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. इसको लेकर जिला परिषद सदस्य डॉ पारितोष सिंह ने लगातार राज्य सरकार एवं स्थानीय विधायक के समक्ष सड़क को बनाने का आग्रह किया, जिसे स्वीकृति मिल गई है. 8 अक्टूबर को यहां 7.2 किलोमीटर सड़क निर्माण हेतु शिल्यान्यास किया जाएगा. पांच करोड़ की लागत से इस योजना को पूर्ण किया जाएगा. सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण हो जाने से सैकड़ों की आबादी को इस जर्जर सड़क से मुक्ति मिल जाएगी.

Share.
Exit mobile version