Patna : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हुआ है, जब सीएम के काफिले में तैनात पुलिस कर्मी खराब गाड़ी को धक्का मारते हुए देखे गए. यह गाड़ी सीएम के काफिले की पहली गाड़ी बताई जा रही है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता पर संदेह पैदा हो गया है. यह घटना उस समय हुई जब नीतीश कुमार दरभंगा पहुंचे थे और प्रगति यात्रा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने वाले थे.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, जैसे ही मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर दरभंगा पहुंचा, एक पुलिस कर्मी की गाड़ी खराब हो गई. इसके बाद, खराब गाड़ी को हटाने के लिए पुलिस कर्मी ने उसे धक्का दिया. इस दौरान यह गाड़ी सीएम के काफिले की प्रमुख गाड़ी थी, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या मुख्यमंत्री की सुरक्षा एक धक्का मार गाड़ी पर निर्भर कर रही थी. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस कर्मी पायलट गाड़ी को धक्का मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. इससे यह स्पष्ट होता है कि सीएम के काफिले की सुरक्षा व्यवस्था में कोई तकनीकी समस्या हो सकती है, जो पहले कभी नजर नहीं आई.
134 करोड़ की लागत वाले फ्लाईओवर का किया शिलान्यास
दरभंगा के विकास के प्रति संकल्पित और संवेदनशील सरकार।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी ने आज दरभंगा में प्रगति यात्रा के दौरान जिले के सिंहवाड़ा प्रखण्ड के भराठी स्थित वृहद आश्रय का निरीक्षण एवं उद्घाटन किया।
उन्होनें वहाँ की स्थानीय जनता के साथ आत्मीय संवाद कर उनकी… pic.twitter.com/lbW6Az3m2G
— Janata Dal (United) (@Jduonline) January 11, 2025
इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दरभंगा दौरे के दौरान कई योजनाओं का निरीक्षण किया गया, जिसमें 134 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले दोनार फ्लाईओवर का शिलान्यास मुख्य आकर्षण था. यह फ्लाईओवर दरभंगा शहर की जाम की समस्या को हल करने में मदद करेगा और आसपास के जिलों के यात्रियों को भी बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करेगा.
Also Read: रघुवर दास पहुंचे शिबू सोरेन आवास, जन्म दिवस की दी बधाइयां; लिया आशीर्वाद