रांची। सोनाहातू थाना क्षेत्र के बारेंदा पंचायत के तेतेरटांड गांव में जंगली हाथी ने एक महिला को पटक कर मार डाला। मृतक की शिनाख्त बैशाखी देवी (30) के रूप में हुई है।
घटना गुरुवार देर रात है। उल्लेखनीय है कि बीते 23 जनवरी को तमाड़ थाना क्षेत्र के उलीडीह गांव में एक बुजुर्ग मंगल मुंडा को हाथी ने पटक कर मार डाला था।