गुमला : चैनपुर थाना के सदान बुकमा गांव में अहले सुबह एक जंगली हाथी ने गांव के दुखन नगेशिया नामक व्यक्ति को पटक कर मार डाला. इस घटना से ग्रामीण दहशत में है. लोग रात जागकर जान माल की सुरक्षा कर रहे हैं.
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि दुखन नगेशिया सुबह जैसे ही घर के आंगन में निकला तो देखा कि सामने हाथी खड़ा है फिर वह वहां से भागने की कोशिश करने लगा. तभी हाथी ने उसे घसीट लिया और पटक पटक कर मार डाला.
किसी प्रकार हाथी को वहां से खदेड़ा गया. इधर घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पंहुच कर मामले की छानबीन में जुटी है. चैनपुर जिप सदस्य मेरी लकड़ा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर परिवार को हर संभव मदद दिलाने की बात कही है.
गौरतलब है कि जिले में पिछले कुछ समय से जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. जंगली हाथियों ने पिछले एक साल में एक दर्जन लोगों को मौत की नींद सुला दी है. साथ ही 50 से अधिक घरों को तोड़ डाला है. हाथी अक्सर धान की कटाई के मौसम में यहां आते हैं. हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत है.
इसे भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर लियो मूवी का धमाल, तीसरे दिन 140 करोड़ का कारोबार