सरायकेला। सरायकेला खरसावां जिला के चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत बालीडीह गांव में जंगली हाथी ने हमला कर दिया, जिसमें 52 वर्षीय रहीना मुंडा की मौत हो गई।
जंगली हाथी झुंड से बिछड़ कर गांव आ गया, जहां उसने में रहीना मुंडा को पटक-पटक कर मार डाला। घटना शनिवार की है। रहीना मुंडा शौच के लिए अपने घर से आधा किलोमीटर दूर बालीडीह के स्वर्णरेखा नदी की तरफ गया था।