Gumla : गुमला से एक दर्दनाक खबर सामने आयी है. मिली जानकारी के अनुसार पालकोट थाना क्षेत्र के बरडीह व देवगांव चापा टोली में जंगली हाथी ने तीन लोगों पर हमला कर दिया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये. जिनका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ग्रामीणों और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार देवगांव चापाटोली निवासी क्रिस्टोफर एक्का (60 वर्ष), अजय मिंज (40 वर्ष) व इमिल बा के ऊपर हाथी ने हमला कर दिया. जिसके बाद तीनों जख्मी हो गए. एंबुलेंस 108 से अजय मिंज व क्रिस्टोफर एक्का को सदर अस्पताल लाया गया जहां क्रिस्टोफर एक्का को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि इमिल बा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है.
वहीं परिजनों ने बताया कि क्रिस्टोफर शौच करने के लिए घर से कुछ दूरी पर गया था. इस दौरान जंगली हाथी ने उनको पटक-पटक कर मार डाला. जबकि अजय मिंज पुआल लेकर आ रहा था इसी दौरान जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया. अभी भी जंगली हाथी के क्षेत्र में जमे रहने की वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन जंगली हाथी क्षेत्र में तांडव मचाते रहते है जिससे कई किसानों के घर और खेत में लगी हुई फसलों को भारी नुकसान हो चूका है.
Also Read : अनिल टाइगर की ह’त्या का राज खोलेगा संतु, रांची पुलिस कर रही है पूछताछ
Also Read : प्रमोशन के दौरान धमकियों पर आया सलमान का जवाब, कहा: ‘जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है’…
Also Read : CM हेमंत सोरेन का प्रयास ला रहा रंग, मानव तस्करी की शिकार 25 नाबालिग लौटी झारखंड
Also Read : अनिल टाइगर को दी गई अंतिम विदाई, रघुवर-सुदेश सहित कई नेता, मंत्री और कार्यकर्ता हुए शामिल
Also Read : Ola-Uber के छूटेंगे पसीने, भारत सरकार करने जा रही यह काम
Also Read : विपक्ष का सदन के बाहर जोरदार प्रदर्शन, कार्यवाही इतने समय के लिए स्थगित
Also Read : झारखंड विस : नेता प्रतिपक्ष ने अनिल टाइगर ह’त्या पर उठाए गंभीर सवाल
Also Read : राजकुमार राव की फिल्म ‘Bhool Chuk Maaf’ की RELEASE DATE बढ़ी आगे… जानें