रोहतास: बिहार के सासाराम के दावथ थाना क्षेत्र के गंगटी टोला में जंगली सूअर के हमले ने दहशत फैला दी है. इस हमले में 65 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक लड़की समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है.
दरवाजे पर बैठे लोगों पर हमला
मृतक की पहचान गंगटी टोला निवासी एतबरू सिंह के रूप में हुई है. घटना के वक्त गांव के लोग अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे, तभी अचानक जंगली सूअर ने हमला कर दिया. इस हमले में कई लोगों को चोटें आईं. एतबरू सिंह की गंभीर चोट के कारण मौके पर ही मौत हो गई. अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. दावथ क्षेत्र के कई गांवों में इन दिनों जंगली सूअर का आतंक बढ़ता जा रहा है. घटना की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने सूअर को पकड़ने और उसे गांव से दूर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.