Joharlive Team
गुमला। बिशुनपुर के सीमावर्ती क्षेत्र से सटे नेतरहाट में महुआ चुनने गई बुजुर्ग महिला पर जंगली भालू ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग महिला का सिर फट गया और खून बहने लगा था। स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए महिला को राजकीय औषधालय में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया।
डॉक्टर प्रकाश बड़ाइक ने बताया कि महिला बहुत ही गंभीर रूप से घायल थी।महिला के सिर से पहले ही काफी ब्लीडिंग हो रही थी। ट्रीटमेंट करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था, लेकिन इलाज से पहले ही रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया।