Joharlive Desk
भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में पंचायत समिति के एक सदस्य ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि बदलुचक गांव निवासी पंचायत समिति के सदस्य मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बुधवार की रात घर में अपनी पत्नी अमीरुन्निसा (40) के सिर पर शीलापट्ट से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मो. अजहरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। इस सिलसिले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आज भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) भेज दिया है।