नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नवविवाहिता ने इंस्टाग्राम पर रील बनाने से मना करने पर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. घटना महोबा कोतवाली क्षेत्र के जुखा इलाके की है, जहां सात महीने पहले हुई शादी की खुशियां रील की सनक के कारण मातम में बदल गईं.
7 महीने पहले हुई थी शादी
मृतका की पहचान 20 वर्षीय जुलैखा के रूप में की गई है, जो लाड़पुर गांव निवासी शफीक की पत्नी थीं. दोनों की शादी लगभग सात महीने पहले हुई थी और शुरू में वे अपनी जिंदगी खुशहाल तरीके से बिता रहे थे. लेकिन, रील बनाने की आदत को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होने लगा था. जुलैखा को इंस्टाग्राम पर फिल्मी गानों पर रील बनाने का शौक था, जो शफीक को बिल्कुल पसंद नहीं था.
ये भी पढ़ें खाना परोसने में हुई देरी तो नाराज दूल्हे ने उसी दिन दूसरी लड़की से रचा ली शादी
बीती रात, जब शफीक घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी खाना बनाने के बजाय इंस्टाग्राम पर रील बना रही थी. इस पर उन्होंने उसे रील बनाने से मना किया, जिससे दोनों के बीच बहस हो गई. बहस के बाद वे दोनों ने खाना खाया और सोने चले गए, लेकिन रात के समय जुलैखा अचानक घर से बाहर निकल गई. सुबह तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई, तो शफीक ने पुलिस को सूचित किया.
पुलिस ने जुलैखा की तलाश शुरू की, और काफी खोजबीन के बाद उसका शव महोबा-खजुराहो रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. शफीक ने पुलिस को बताया कि पत्नी ने रील बनाने से मना करने पर आत्महत्या कर ली और ट्रेन के आगे कूद गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है. कोतवाली प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.