Bihar : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई, लेकिन पहले ही दिन नालंदा के बिहारशरीफ किसान कॉलेज परीक्षा केंद्र पर हंगामा हो गया. घटना उस समय हुई जब करीब दो दर्जन छात्राएं परीक्षा में विलंब से पहुंचने के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो पाईं. इससे आक्रोशित छात्राएं कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करने लगीं और सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
क्या था मामला?
जानकारी के अनुसार, बिहार बोर्ड के नियमों के तहत परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले, यानी 9 बजे, परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाता है. इस नियम के चलते देरी से पहुंचे करीब एक दर्जन छात्राओं को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया. छात्राओं का आरोप था कि वे समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच गई थीं, लेकिन मजिस्ट्रेट ने उन्हें प्रवेश नहीं दिया.
छात्राओं का विरोध
गेट बंद होने के बाद छात्राएं नाराज हो गईं और कॉलेज के बाहर सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगीं. उन्होंने नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया.
परीक्षा की जानकारी
इस साल इंटर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू हुई, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा ढाई बजे से शुरू होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार, इस बार इंटर परीक्षा में राज्यभर से 12.92 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिनमें 6.41 लाख छात्राएं हैं. सख्ती के कारण परीक्षा शुरू होने से पहले ही गेट बंद कर दिए गए थे, ताकि अनुशासन बनाए रखा जा सके.
Also Read : कॉलेज छात्राओं को हर माह मिलेंगे 1000 रुपये, बस एक शर्त… जानें क्या
Also Read : मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहन वित्त मंत्री ने पेश किया बजट
Also Read : IND vs ENG के बीच चौथे T20 में अजूबा, हर्षित राणा ने रचा इतिहास… जानें कैसे
Also Read : 1 फरवरी 2025 : सोने की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंचीं, 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड स्तर
Also Read : महाकुंभ से बोकारो लौट रही बस की हजारीबाग में टक्कर…