नाग पंचमी : सनातन धर्म में नाग पंचमी का विशेष महत्व होता है इस दिन नाग देवता की पूजा अर्चना की जाती है। लेकिन बहुत से ऐसे लोग है जिन्हे नहीं पता कि आखिर इस दिन रोटी बनाने या खाने से क्यों माना किया जाता है। दरअसल ऐसी मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन लोहे के चीजों का उपयोग करना वर्जित माना जाता है। ऐसे में रोटी बनाने के लिए तवे का उपयोग करना अशुभ होता है।
क्या होता है तवे के इस्तेमाल से
शास्त्रों के अनुसार, तवे को नाग का फ़न माना जाता है, वही तवे को राहू का प्रतीक भी कहा जाता है। इस दिन रोटी बनाने के लिए तवे का इस्तेमाल करने से कुंडली में राहू ग्रह का प्रभाव बढ़ सकता है, जिससे धन की कमी एवं परिवार की तरक्की भी रुक सकती है