पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि यदि राजद सनातन धर्म के खिलाफ नहीं हैं तो जब उनके गठबंधन सहयोगी इसके बारे में बेतुकी बातें कहते हैं तो वे चुप क्यों रहते हैं. उन्होंने कहा कि डीएमके ने सनातन धर्म को बीमारी से भी जोड़ा. आज वे उस कांग्रेस के साथ हैं जिसने इस देश पर दशकों तक शासन किया, उन्होंने क्या किया?. उन्होंने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया लेकिन कितने गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया?
चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है तो इस पर काम भी किया जा रहा है. ना केवल देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है बल्कि सीमाओं को भी सुरक्षित किया जा रहा है और तकनीक को बढ़ावा मिल रहा है.
ये भी पढ़ें:डीसी ने एसपी के साथ किया मांडू प्रखंड का निरीक्षण, आवश्यक सुविधाओं का लिया जायजा
ये भी पढ़ें:2014 से पहले देश की स्थिति को नहीं भूल सकता: पीएम मोदी
ये भी पढ़ें:अर्जुन मुंडा की याचिका में थी स्पेलिंग मिस्टेक, झारखंड हाई कोर्ट ने लगाया 1.25 लाख रुपये का जुर्माना