Johar Live Desk : नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. इस मेगा प्रोजेक्ट में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं, जबकि साई पल्लवी को माता सीता के रूप में कास्ट किया गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साई पल्लवी इस रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं? दरअसल, इस पौराणिक फिल्म के लिए पहले ‘KGF 2’ फेम श्रीनिधि शेट्टी को माता सीता का किरदार ऑफर किया गया था. उन्होंने खुद इस बात का खुलासा सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में किया.
रिजेक्ट करने की ये थी बड़ी वजह
श्रीनिधि ने बताया, “मैंने स्क्रीन टेस्ट दिया था और तीन सीन्स की बहुत अच्छे से तैयारी की थी. स्क्रीन टेस्ट काफी सराहा भी गया, लेकिन फिर मुझे पता चला कि यश भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.” उन्होंने आगे कहा, “उस समय ‘KGF 2’ रिलीज ही हुई थी और हमारी जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था. मुझे लगा कि लोगों के लिए यह अजीब हो सकता है कि यश रावण बनें और मैं सीता. कहीं न कहीं मुझे भी यह ख्याल अजीब लगा.”
साई पल्लवी को बताया परफेक्ट चॉइस
श्रीनिधि ने साई पल्लवी के सिलेक्शन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा, “मुझे लगता है कि साई पल्लवी एक शानदार विकल्प हैं. मैं उन्हें फिल्म में सीता के रूप में देखने के लिए उत्सुक हूं.” अब जब कि फिल्म की स्टार कास्ट लगभग तय हो चुकी है, दर्शकों की उम्मीदें इस प्रोजेक्ट से और भी बढ़ गई हैं. नितेश तिवारी की ‘रामायण’ भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक बड़ा मील का पत्थर साबित हो सकती है.
Also Read : BHU में इस पद के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी… जानें
Also Read : हिंदू या मुस्लिम नहीं, बल्कि इंसानियत की हुई है हत्या : JMM