रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार से राज्य के 1.36 लाख करोड़ बकाए की मांग को लेकर भाजपा सांसदों से समर्थन की अपील की हैं. मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि वह उम्मीद करते हैं कि झारखंड के भाजपा सांसद इस जायज मांग को केंद्र सरकार तक पहुंचाने के लिए अपनी आवाज उठाएंगे. मुख्यमंत्री का कहना है कि इस बकाए राशि की झारखंड के विकास के लिए बहुत जरूरत हैं.
सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में उठाया था सवाल
बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में यह सवाल उठाया था कि झारखंड के लिए 1.36 लाख करोड़ रुपये का रॉयल्टी बकाया है, जो केंद्र सरकार को झारखंड सरकार को दे देना चाहिए. इसके जवाब में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने स्पष्ट किया कि कोयला रॉयल्टी से संबंधित 1.36 लाख करोड़ रुपये का कोई बकाया केंद्र सरकार पर नहीं हैं, और केंद्र सरकार झारखंड राज्य के साथ कोई भेदभाव भी नहीं कर रही हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री को भी लिखा था खत
वहीं, इस संबंध में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 24 सितंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा था. पत्र में श्री सोरेन ने केंद्र सरकार से आग्रह किया था कि वो झारखंड का 1.36 लाख करोड़ रुपये का बकाया जल्द भुगतान करे. यह बकाया राशि मुख्य रूप से कोयला कंपनियों पर है.
https://x.com/HemantSorenJMM/status/1868877847928225884
Also Read: JSSC CGL परीक्षा परिणामों के प्रकाशन पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, अगली सुनवाई 22 जनवरी को