रांचीः सांसद धीरज साहू प्रकरण मामले में झामुमो ने भाजपा पर पलटवार किया है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आईटी रेड को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. इस मामले में जबतक आधिकारिक तौर पर सारी बातें सामने नहीं आ जाती तबतक कुछ नहीं कहा जा सकता है. लगातार भाजपा वाले अनाप-सनाप बयानबाजी कर रहे हैं. इस पूरे प्रकरण में एक नरेटिव सेट करने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि यह तो आईटी विभाग का यह रूटिन कार्य हैं. इससे पहले किसी उद्योगपति के यहां छापेमारी नहीं हुई है क्या. पैसा किसका है? कहां से आया है ये सब आईटी के अधिकारी पता कर लेंगे, भाजपा वालों को पेट में दर्द क्यों हो रहा है? भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधा और कहा कि लगता है कि बाबूलाल जी को सब पता है कि किसका-किसका पैसा है. कहां से आया है.
जबरदस्ती राजनीतिक रंग दिया जा रहा है
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री संवैधानिक दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं और संसद का सत्र भी चल रहा हैं. लेकिन वो अखबार में प्रकाशित खबर को पोस्ट कर देते हैं और भाजपा के सारे नेता डमरू लेकर शुरू हो जाते हैं. इस प्रकरण को जबरदस्ती राजनीतिक रंग दी जा रही है. ये गलत है. आईटी जांच कर उसकी रिपोर्ट सौंपेगी, लेखा-जोखा देगी.
तब तो प्रधानमंत्री को भी इस्तीफा दे देना चाहिये
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल जी कहते हैं कि हेमंत सोरेन को इस्तीफा दे देना चाहिये. क्या बेतुका बात है. तब तो प्रधानमंत्री को भी इस्तीफा दे देना चाहिये. क्योंकि, उनके साथ प्रफुल्ल पटेल हैं.
ये भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नया मोड़, जेल में बंद पीपी ने सीएम के प्रेस सलाहकार से किया था संपर्क
भाजपा ने किया पलटवार, कहा-200 करोड़ पर तो कोई शक नहीं, आंकड़े 300 के पार जा सकते हैः प्रतुल
रांचीः सांसद धीरज साहू में आईटी रेड मामले में भाजपा ने झामुमो पर पलटवार किया है. भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री 200 करोड़ का आंकड़ा बता रहे हैं, तो कोई शक की संभावना नहीं बचती. पर यह तो प्रारंभिक आंकड़े हैं. अंतिम आंकड़े तो 350 करोड़ तक जा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे तरीके से भ्रष्टाचार में लिप्त है. कांग्रेस का हाथ काले धन के साथ है. श्री शाहदेव ने कहा कि झामुमो ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को साहू परिवार के मुनीम से तुलना कर अपना आदिवासी विरोधी चेहरा दिखा दिया. झामुमो अविलंब माफी मांगे.