रांची : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने भी तैयारी शुरू कर दी है. इस बार की चुनावी रणनीति कैसी हो इस पर पार्टी के अंदर लगातार मंथन चल रहा है. लेकिन इस बीच टिकट को लेकर पार्टी के अंदर माथापच्ची भी जारी है. लोकसभा में कौन होगा उम्मीदवार किसे टिकट दी जाये, कौन सबसे योग्य उम्मीदवार हो सकता है इसको लेकर भी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की लगातार बैठकों का दौर जारी है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक उम्मीदवारों के चयन को लेकर भाजपा सर्वे करा रही है. सर्वे का काम एक निश्चित अंतराल पर हो रहा है. उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप पार्टी का पार्लियामेंट्री बोर्ड ही देगा. झारखंड की 14 लोकसभा सीट के लिए चुनाव जीतने में कौन उम्मीदवार जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं की नजर में सबसे योग्य हो सकता है, इसे लेकर सर्वे कराया जा रहा है. सर्वेक्षण में संभावित उम्मीदवारों के नामों को लेकर यह पता करवाया जा रहा है कि किसकी जनता तक नियमित पहुंच है. कौन उम्मीदवार क्षेत्र में कितना सक्रिय है.
वर्तमान सांसदों के उनके कार्यकाल की हर दृष्टिकोण से स्कैनिंग भी की जा रही है. हर लोकसभा क्षेत्र में संभावित उम्मीदवारों की पूरी कुंडली तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जा रही है. केंद्रीय नेतृत्व के अधीन भाजपा की एक कोर टीम हर सर्वे रिपोर्ट की समीक्षा और विश्लेषण करती है और आलाकमान के पास इसे सौंपती है.
भाजपा आलाकमान ने झारखंड के सभी सांसदों (केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल सांसद समेत) को कई टास्क दिये हैं. इससे उनके कार्यों की समीक्षा हो रही है. यह उम्मीदवारी का पैरामीटर होगा. क्या है निर्देश-क्षेत्रों का दौरा कर तय डेडलाइन में काम पूरा करें. लोगों के संपर्क में रहें. जनता की समस्याओं को सुनें. निर्देशों का असर- सांसदों के टास्क का केंद्रीय नेतृत्व विश्लेषण करता है. उनकी कार्यक्षमता, तत्परता, जनता पार्टी के प्रति समर्पण की जांच होती है.
भाजपा की 14 लोकसभा में से कुछ सीटों पर नये कैंडिडेट भी दिख सकते हैं. जिन सीटों पर भाजपा पिछला चुनाव नहीं जीत पायी है. भाजपा ने पश्चिमी सिंहभूम और राजमहल सीट से नये चेहरे तलाशने शुरू कर दिये हैं. संभावना यह भी है कि कुछ उम्मीदवार बढ़ती उम्र के कारण दोबारा टिकट न मिले. उन सीटों पर योग्य उम्मीदवार की तलाश में पार्टी जुट गयी है. वैसे सांसद जिनका अब तक का कामकाज बहुत अच्छा, अच्छा या बहुत संतोषजनक रहा, उनको छोड़ शेष सांसदों के बारे में भी पार्टी उनकी सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कोई भी फैसला लेगी.
इसे भी पढ़ें: Big News : अब Google Pay भी वसूलेगा एक्स्ट्रा चार्ज, रिचार्ज कराने पर कन्वीनियंस फीस के नाम पर कटेंगे पैसे
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी में पैक्स…
रांची: रांची के उपायुक्त वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले…
नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…
रांची : कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के…
This website uses cookies.