धनबाद: झारखंड में भाजपा की धनबाद सीट से अब तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है. ऐसे में दावेदारों की सांसे फूली हुई है. कुछ लोग दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं तो सांसद क्षेत्र में लोगों के बीच अपने कार्यकाल के बचे हुए विकास योजनाओं को धरातल पर उतरने की कोशिश में लगे हैं. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी धनबाद पहुंचे. जहां उन्होंने जिला कार्यालय में आयोजित चुनाव संचालन समिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. अपना बूथ सबसे मजबूत एवं कैसे प्रत्येक बूथ से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को अधिकतम वोट मिले इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी पहले से ही तय कर दी गई है, किसे क्या करना है यह बताया गया.

वहीं मीडिया से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पिछले तीन चुनाव में लगातार भाजपा धनबाद  सीट पर विजयी रही है और आगे भी विजयी होती रहेगी. हालांकि यह पूछे जाने पर की धनबाद सीट से किसे प्रत्याशी बनाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि यह तय करना केंद्रीय चुनाव समिति का कार्य है. कल इस पर निर्णय आ सकता है. वहीं सांसद पीएएन सिंह को टिकट मिलने अथवा नहीं मिलने के मुद्दे पर बहुत कुछ बोलने से परहेज करते नजर आए और पूरी जिम्मेदारी प्रदेश नेतृत्व एवं केंद्रीय चुनाव समिति के ऊपर छोड़ दिया. सूत्र बता रहे हैं कि विधायक राज सिन्हा, ढुलू महतो, पूर्व मेयर शेखर अग्रवाल समेत कई नेता दिल्ली में जमे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: तूल पकड़ने लगा एसडीपीओ साजिद जफर का मामला, तबादला नहीं रोका तो पदयात्रा कर रांची में देंगे इस्तीफा

Share.
Exit mobile version