Joharlive Team
रांची। हिंदपीढ़ी से कोरोना संक्रमण फैलने मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जिला प्रशासन ने विरोधाभास बयान दिया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने राज्य सरकार से जानना चाहते कि संक्रमण फैलने के मुद्दे पर कौन सही बोल रहा है और कौन गलत। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रेसवार्ता में कहा था की हिंदपीढ़ी से निकल कर कोरोना संक्रमण पूरे प्रदेश में फैला। उन्होंने यह भी कहा था की हिंदपीढ़ी की नाकेबंदी के बावजूद लोग बाहर निकल रहे हैं और दूसरे ज़िलों में जाकर अन्य लोगों को संक्रमित भी कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने हिंदपीढ़ी को सीआरपीएफ के हवाले करने की बात कही थी।
श्री शाहदेव ने कहा की जिला प्रशासन ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका उल्टा बयान दिया है। जिसमें जिला प्रशासन ने कहा की यह कहना गलत है कि रांची में कोरोना संक्रमण हिंदपीढ़ी के कारण फैला है। प्रतुल ने कहा यह बड़े आश्चर्य की बात है की रांची जिला प्रशासन अपने मुख्यमंत्री की बात से इत्तेफाक नहीं रखता। जबकि सच्चाई पूरे प्रदेश को पता है।
दरअसल सरकार के भीतर इन्ही विरोधाभासी बातों और असमंजस की स्थिति के कारण प्रदेश में संक्रमण फैला है।राज्य सरकार की इच्छाशक्ति की कमी के कारण ही हिंदपीढ़ी की नाकेबंदी नहीं हो पाई और लोग कर्फ्यू और लॉक डाउन का उल्लंघन कर न फिर सड़कों पर घूमते रहे बल्कि दूसरे जिलों में भी पहुंच गए।ऐसे परस्पर विरोधी बयान ‘ट्विटर सरकार’ के शीर्ष स्तर पर चल रहे कन्फ्यूजन को साफ उजागर करता है और जनता को इसका परिणाम भुगतना पड़ रहा है।
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.