New Delhi : भारत के स्टार एथलीट और टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने हाल ही में शादी के बंधन में बंधकर अपने फैंस को चौंका दिया है. नीरज ने हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हिमानी मोर से शादी की, जिसके बाद देशभर में चर्चा का माहौल बना हुआ है. हिमानी ने नीरज का दिल चुराकर लाखों लड़कियों का दिल तोड़ दिया है, जो उन्हें अपने आदर्श के रूप में मानती थीं.
टेनिस से है गहरा नाता
हिमानी मोर वर्तमान में अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं. वह न्यू हैम्पशर के फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में ‘स्पोर्ट्स मैनेजमेंट’ में अध्ययन कर रही हैं. हिमानी ने दिल्ली के मिरांडा हाउस से राजनीति विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री हासिल की है. 2018 में हिमानी ने एआईटीए (अखिल भारतीय टेनिस महासंघ) के तहत टेनिस खेलना शुरू किया था और उसी साल उनकी एकल रैंकिंग 42 और युगल रैंकिंग 27 तक पहुंची थी.
खेलों में अनुभव और एजुकेशन
हिमानी के पास खेलों में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है और खेल प्रबंधन व प्रशासन में दो साल का अनुभव भी है. वह खेलों के प्रति अपने जुनून को लेकर काम कर रही हैं और खेलों के माध्यम से विविधता, समावेश और सशक्तिकरण को बढ़ावा देती हैं. वह एमहर्स्ट कॉलेज में स्नातक सहायक के रूप में कॉलेज की महिला टेनिस टीम का प्रबंधन करती हैं और साथ ही मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमएस की पढ़ाई कर रही हैं.
साउथ अफ्रीका में ट्रेनिंग ले रहे थे नीरज
नीरज चोपड़ा ने अपनी शादी की तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “मैंने अपने परिवार के साथ अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू किया. हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जिसने हमें इस पल तक पहुंचाया. प्यार से बंधे, हमेशा खुश रहें.” नीरज, जो हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में ट्रेनिंग कर रहे थे, ने इस पोस्ट में अपनी पत्नी हिमानी के साथ नए जीवन की शुरुआत की खुशी व्यक्त की.
जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। 🙏
Grateful for every blessing that brought us to this moment together. Bound by love, happily ever after.
नीरज ♥️ हिमानी pic.twitter.com/OU9RM5w2o8
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) January 19, 2025
Also Read: Bigg Boss 18 Grand Finale : करणवीर बने विनर, बिग बॉस के लाडले को दी मात, मिला ईनाम