रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन के साझीदार भाकपा माले के प्रत्याशी चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो के पक्ष में समर्थन जताया और लोगों से वोट की अपील की. सभा को संबोधित करते हुए सीएम सोरेन ने कहा, “सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में आज जिस प्रकार का उत्साह दिखाई दे रहा है, उससे यह साफ है कि झारखंड की जनता के आशीर्वाद से इंडिया गठबंधन की जीत इस सीट से सुनिश्चित है.” उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, “बीजेपी ने 20 वर्षों में कभी भी राज्यवासियों, खासकर हमारी माताओं-बहनों के लिए कोई काम नहीं किया.

हम तो अब अपनी लाखों मंइयां को सम्मान दे रहे हैं और उन्हें योजनाओं से जोड़ रहे हैं. जबकि भाजपा अपने गैंग से इस सम्मान योजना को रोकने के लिए पब्लिक इंटरस्ट लिटिगेशन (PIL) करा रही है. सुना है कि कल ही इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में होने वाली है.” सीएम ने आगे कहा, “हमने लाखों महिलाओं को सम्मान राशि दी, लेकिन भाजपा इस योजना को रोकने की साजिश कर रही है. यह पार्टी कभी भी राज्य के विकास की पक्षधर नहीं रही है.” उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी सरकार को गिराने के प्रयासों में लगी हुई है. “जब हमारी सरकार ने कोरोना महामारी से जूझते हुए काम शुरू किया तो विपक्ष ने हमारी सरकार को गिराने की साजिश रची. जब वे इसमें सफल नहीं हुए, तो उन्होंने मुझे झूठे मामलों में फंसा दिया और जेल भेजने की कोशिश की. अब जब चुनावी माहौल गरमाया है, तो उन्हें जनता से जवाब मिलेगा.”

सीएम सोरेन ने आरोप लगाया कि भाजपा की यह सारी साजिशें सिर्फ एक चुनी हुई सरकार को बाधित करने और राज्य को विकास से रोकने के उद्देश्य से हैं. उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड की जनता इन साजिशों का कड़ा जवाब देगी और भाजपा को सबक सिखाएगी. इसके बाद सीएम ने महागठबंधन की ताकत और जनता के समर्थन को मजबूत बताते हुए चुनावी प्रक्रिया में जीत का विश्वास जताया और लोगों से एकजुट होकर मतदान करने की अपील की.

 

Share.
Exit mobile version