रांची : जमशेदपुर की रहने वाली कुमारी शैलजा इन दिनों अपने बेहतर कार्यों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है। कुमारी शैलजा झा मुख्य रूप से बंगलुरु के JAMMYS के सीईयो के पद पर कार्यरत रहने के बावजूद मॉडलिंग के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही है । यही कारण है कि उन्हें विभिन्न जगहों से सम्मानित भी किया गया है ।
मुख्य रूप से शैलेजा झा को आजीविका डेब्यू अवार्ड ऑनर्स 2021 से सम्मानित किया गया है । इसके अलावा शोस्टॉपर 2019 ,मिस झारखंड 2019, मिस एंड मिसेज जमशेदपुर 2019 ,गेस्ट ऑफ ऑनर द रेलवे इंस्टिट्यूट ऑफ सीनी, एनएस सीएस 2021 न्यायाधीश सिनी का रेलवे संस्थान एन एस सी एस 2021 में हुंडई अल्काजर लॉन्चिंग में मुख्य अतिथि के रूप में उन्हें मौका दिया गया है ।
कुमारी शैलेजा मूल रूप से जमशेदपुर झारखंड की रहने वाली है और वह इंडिया स्कूल डीएवी पब्लिक स्कूल एनआईटी जमशेदपुर से शिक्षा प्राप्त की है और वर्तमान में JAMMYS की सी ओ के पद पर कार्यरत है।कुमारी शैलजा का कहना है कि महिलाएं अब किसी से कम नहीं है वह हर क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल कर रही है।