पलामू: सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है. हादसा हैदरनगर-जपला मुख्य पथ के दीवनबिगहा गांव के समीप तब हुआ जब 50 साल महिला शीला देवी सड़क पार कर रही थी. तेज रफ्तार हाइवा से टक्कर के बाद महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. महिला की मौते के बाद गुस्साए लोगों ने हैदरनगर-जपला मुख्य पथ को जाम कर दिया है. ग्रामीण दोषी चालक की गिरफ्तारी और 5 लाख मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन इस सड़क पर हाइवा के कारण दुर्घटना होते रहता है जिससे अब तक कई लोगों की मौत हो गई है. लोगों ने प्रशासन से इस पर जल्द नियंत्रण की मांग की. ग्रामीणों के विरोध के बाद अंचल पदाधिकारी राजीव नीरज ने बताया कि मृतक महिला के आश्रित को एक लाख रुपए मुआवजा देने का प्रावधान है. वहीं उन्होंने दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.