Johar Desk Live : ईद का त्योहार सिर्फ खुशियों का त्योहार ही नहीं, बल्कि रोजों के एवज में अल्लाह से मिला ईनाम भी माना जाता है. एक महीने तक रोजा रखने के बाद जब शव्वाल का चांद आसमान में नजर आता है तो अगले दिन धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया जाता है. रमजान ईद (Ramzan Eid) को ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr), ईद-अल-फितर (Eid-al-Fitr), मीठी ईद Meethi Eid) जैसे कई नामों से जाना जाता है. रमजान का महीना अब अपने अंतिम चरण पर है और दुनिया भर के लोग ईद की तैयारियों में जुट गए हैं.
दरअसल, इस्लामिक कैलेंडर चंद्रमा पर आधारित होता है और इस्लाम धर्म में सूर्यास्त के बाद नई तिथि की शुरुआत होती है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार इस समय नौंवा महीना रमजान चल रहा है और ईद-उल-फितर का त्योहार शव्वाल की पहली तारीख को मनाया जाता है. आइए जानते हैं इस साल भारत में ईद-उल-फितर का त्योहार कब मनाया जाएगा?
भारत में रमजान महीने की शुरुआत 2 मार्च 2025 से हुई थी. ऐसे में ईद की संभावित तिथि 31 मार्च या 1 अप्रैल 2025 बताई जा रही है. हालांकि सटीक तिथि की बात करें तो चांद के दीदार के बाद ही ईद की तारीख की घोषणा की जाती है. वहीं सऊदी अरब में भारत से एक दिन पहले ईद का त्योहार मनाया जाता है.
इस्लामिक कैलेंडर के नौंवे महीने रमजान में पूरे महीने तक रोजा रखने के बाद ईद-उल-फितर का त्योहार शव्वाल (इस्लामिक चंद्र कैलेंडर का दसवां महीना) की पहली तारीख को मनाया जाता है. रमजान के आखिरी दिन चांद का दीदार होते हर कोई एक-दूसरे को चांद मुबारक कहकर बधाई देता है और फिर ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है.
बहरहाल, इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार, रमजान के इस पाक महीने में अल्लाह अपने बंदों के लिए जन्नत के दरवाजे खोल देते हैं और उनकी हर जायज दुआ को कुबूल करते हैं. जैसे-जैसे रमजान का महीना आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे लोगों में ईद (Eid) का जश्न मनाने को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है. ईद को रोजा के पूरा होने का प्रतीक माना जाता है.
Also Read : राजकुमार राव की फिल्म ‘Bhool Chuk Maaf’ की RELEASE DATE बढ़ी आगे… जानें