रांची: रांची सहित देश भर में बकरीद की नमाज 10 जून को अदा की जाएगी. इसको लेकर रांची के सभी ईदगाह और मस्जिदों में तैयारी शुरू हो गई है. सभी जगह समय निर्धारित कर दी गई है. इसके तहत रांची में सबसे पहली नमाज डोरंडा के न्यू पारसटोली स्थित अलफलाह मस्जिद में अदा की जाएगी.
यहां 5.30 बजे ही ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करने का समय मस्जिद प्रबंधन कमेटी की ओर से निर्धारित की गई है. दरअसल रांची अंजुमन इस्लामिया की ओर से ईद-उल-अजहा की नमाज का टाइम शिड्यूल शुक्रवार को जारी किया गया है.
अंजुमन के महासचिव मोख्तार अहमद की ओर से जारी किए गए सूची के अनुसार अलफलाह मस्जिद में प्रात: 5.30 बजे नमाज के बाद लाहकोठी स्थित मस्जिद ए अबुबकर, हिंदपीढ़ी स्थित अहले हदीस मस्जिद और कांटाटोली स्थित मस्जिद इबने अब्बास में सुबह 5.45 बजे नमाज अदा की जाएगी. डोरंडा ईदगाह और बरियातू ईदगाह में सुबह 8 बजे जबकि सबसे आखिर में हरमू रोड स्थित रांची ईदगाह में सुबह 9 बजे नमाज होगी.
अंजुमन इस्लामिया के महासचिव मोख्तार अहमद ने सभी लोगों से अपील की है कि बकरीद पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. आपसी सौहार्द का ख्याल रखें. कुर्बानी के अवशेष जिसे इस्तेमाल नहीं कर सकते उसे जमीन में गाड़ दें ताकि पड़ोसियों को भी किसी प्रकार की परेशानी न हो.