रांची: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज 8 अप्रैल को रांची स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन के दलों खासकर कांग्रेस को जमकर कोसा. बाबूलाल ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान चलाने की बात करते हैं और देश में नफरत फैलाने वालों को भरे मंच पर सम्मानित भी करते हैं. उन्होंने कहा कि जब सनातन को ख़त्म करने की बात कही जाती है, तब वे चुप्पी साध लेते हैं.

साथ ही बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री मोदी देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने और देश के विकास की गारंटी देते हैं. वहीं, विपक्षी नेता भ्रष्टाचार को बढ़ाने, महिलाओं के अपमान और लोकतंत्र को मिटाने की गारंटी की बात करते हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पक्ष में जब कोई निर्णय आता है तब तो वे कोर्ट के निर्णय का सम्मान करते हैं. जब उनके खिलाफ फैसला होता है, तब वे न्यायालय पर भी ऊंगली उठाने लगते हैं. राहुल गांधी को अपनी गलतियों के लिए पहले देश से माफ़ी मांगनी चाहिए फिर न्याय की बात करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: पीएम के पास अपना बताने को कुछ नहीं तो पीछे पड़े है कांग्रेस के-राजेश ठाकुर

Share.
Exit mobile version