रांची: सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने मामले में रांची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. नगड़ी थाना की पुलिस आरोपियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. इस मामले में नगड़ी थाना में राकेश कुमार श्रीवास्तव, अंचलाधिकारी नगड़ी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. कुल 19 लोगों के खिलाफ नामजद समेत 500 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है.

पलभर में बिगड़ गया जुलूस का माहौल रणभूमि में

नगड़ी थाना द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शाम लगभग 7:30 बजे नगड़ी मस्जिद से होते हुए नगड़ी नया तालाब की ओर जुलूस विसर्जन के लिए बढ़ रहा था. जुलूस में शामिल लगभग सभी मूर्तियां मस्जिद को पार कर गई थी. इसी दौरान जुलूस में शामिल कुछ लोग बीच-बीच में जय श्री राम का नारा लगाते हुए मस्जिद को पार कर रहे थे. जुलूस में शामिल लाउडस्पीकर एवं बाजा वगैरा मस्जिद के सामने से पार कर रहा था. उसी क्रम में नगड़ी मस्जिद की ओर से या अली के नारे के साथ पथराव जुलूस की ओर फेंकना शुरू कर दिया. जिसे जुलूस में शामिल लोग उग्र हो गए तथा अपनी ओर से भी मना करने के बावजूद मस्जिद की ओर पथराव शुरू हो गया. सुरक्षा में तैनात पुलिस बल और पुलिस पदाधिकारी के साथ मिलकर पथराव कर रहे दोनों पक्ष के लोगों को समझाने और रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन दोनों ही पक्षों के लोग उग्र हो गए और एक दूसरे पर तथा सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल पर भी पथराव करने लगे. मस्जिद से जुलूस पर 5 से 6 राउंड गोलियां भी फायरिंग की गई. देखते-देखते पूरा माहौल बिगड़ गया. फिर अतिरिक्त बल को मौके पर बुलाया गया और काफी प्रयास के बाद भीड़ को हटाया गया.

इन-इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई है नामजद प्राथमिकी

अमीन अंसारी, वसीम अंसारी, एबरार अंसारी, फैसल अंसारी, इम्तियाज़ अंसारी, जकरुल्ला अंसारी, इमरान अंसारी, हसमुद्दीन अंसारी, अलीम अंसारी, हसमुद्दीन अंसारी, कलाम अंसारी, वकील अंसारी, मोहसिन अंसारी, यूसुफ अंसारी, रामकरण महतो, बालकरण महतो ( कोयल रेस्टुरेंट) के दो भतीजे, रिकी भगत, संतोष नायक और टुनुवा.

Share.
Exit mobile version