गुमला : झारखंड के गुमला जिले के बिशुनपुर में एक मतदान कर्मी के नशे की हालत में मतदान केंद्र पहुंचने का मामला सामने आया है. बोहरा मतदान केंद्र संख्या 105 पर पोलिंग ऑफिसर के रूप में तैनात विजय टोपनो पर आरोप है कि वह शराब के नशे में मतदान केंद्र पहुंचे और डिस्पैच सेंटर पर भी अनियमितताएं कीं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विजय टोपनो पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने का निर्देश दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस घटना के बाद प्रशासन इस बात को सुनिश्चित करना चाहता है कि भविष्य में किसी भी मतदान कर्मी द्वारा अनुशासनहीनता न हो और चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से चले.
जिला प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सभी मतदान कर्मियों और अधिकारियों से अपील की है कि वे चुनाव प्रक्रिया के दौरान अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाएं और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें. प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि आगामी चुनाव में किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो. बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान 13 नवंबर को होने हैं, और मतदान कर्मी अब मतदान केंद्रों पर रवाना हो रहे हैं. प्रशासन ने सभी अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की कड़ी चेतावनी दी है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.