बोकारो: बोकारो में चास स्थित आईटीआई मोड़ के समीप लोहा लदे 12 चक्का ट्रक को चास पुलिस ने पकड़ा. जिसमें लोहा लोड कर ले जाया जा रहा था. कागजात मांगने पर किसी तरह का विवरण नहीं दिया गया. वहीं गाड़ी के ओनर आजसू पार्टी के नेता अशोक महतो ने पुलिस का विरोध किया और धरना पर बैठ गए. इतना ही नहीं उन्होंने अपने पार्टी के सभी नेताओं के नाम गिना दिए. अशोक ने बताया कि गाड़ी में लोड लोहे को कांटा करने के लिए ले जाया जा रहा था, जिसे पुलिस के द्वारा रोका गया. जिसके कागजात भी प्रस्तुत किया गया. वहीं बोकारो एसपी ने संज्ञान लेते हुए चास थाना पुलिस को इसकी जांच करते हुए कार्रवाई करने को कहा. बता दें कि इन दिनों चास में कई छोटे-बड़े लोहा व्यवसाय चल रहे है. पुलिस द्वारा हाल ही में स्क्रैप से लदे वाहन को पकड़ने के बाद कई इलीगल लोहे के गोदाम को भी बंद करवाया गया. फिलहाल लोहा चोरों का आतंक शहर में इतना बढ़ गया है कि खुलेआम लोहा चोर अपने काम को अंजाम दे रहा है. चोरी का लोहा और स्क्रैप को खपाने के लिए फैक्ट्री और स्क्रैप गोदामों में पहुंचा रहे है.

 

 

Share.
Exit mobile version