खूंटी: सरकार राज्य के स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में तमाम तरह के दावे करती है. लेकिन वे दावे जमीन पर दम तोड़ देते हैं. कुछ ऐसा ही हाल खूंटी सदर अस्पताल का है. जहां डॉक्टर नशे में धुत होकर ड्यूटी में तैनात रहते हैं. यही नहीं जब कोई मरीज आपात स्थिति में इलाज के लिए पहुंचता है तो उसके साथ गाली गलौज की जाती है. वहां तैनात डॉक्टर विपिन खलखों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 11 बजे माहिल गांव के रहने वाले सुतारन पूर्ति अपनी बुजुर्ग मां को लेकर अस्पताल पहुंचे थे. सुतारन पूर्ति की मां को सांस लेने में समस्या हो रही थी. जब वह अस्पताल में पहुंचे तो उन्होंने पाया कि डॉक्टर आराम से सो रहे हैं. उन्होंने जब डॉक्टर विपिन खलखो को नींद से उठाने की कोशिश की तो वह गाली गलौज करने लगे. यही नहीं जब इन्होंने मरीज के बारे में बताया और इलाज करने की अपील की तो डॉक्टर ने उन्हें चप्पल से मारे की धमकी देता रहा. मामले की गंभीरता को देखते हुए सुतारन ने इस पूरे वाकये को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया.

डॉक्टर विपिन खलखो किस कदर नशे में था इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि जब उसने देखी की फोन में वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा है इसके बाद भी वह नहीं रुका, बल्कि वह गंदी गंदी गालियां देता रहा. इससे साफ जाहिर हो रहा था कि डॉक्टर को किसी भी बात का डर नहीं था.

मरीज के बेटे सुतारन पूर्ति ने ईटीवी भारत को बताया कि डॉक्टर के दुर्व्यवहार के बाद वह किसी तरह रात भर अस्पताल परिसर में ही रहा और फिर सुबह होते ही घरवालों को बुलाकर रांची के अस्पताल लेकर पहुंचा जहां उसकी बुजुर्ग मां का इलाज हुआ. फिलहाल उसकी मां बेहतर स्थिति में है और अपने घर में है.

इधर, वीडियो के वायरल होते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और डॉक्टर को शोकॉज नोटिस थमा दिया, इसके साथ ही कानूनी कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन अजित खलखो ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और डॉक्टर विपिन खलखो को तत्काल हटा दिया गया है. इसके साथ ही उनसे स्पष्टीकरण की भी मांग की गई है. सिविल सर्जन ने ये भी कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share.
Exit mobile version