पलामूः जिला के तरहसी थाना क्षेत्र में फोन पर तलाक देने का मामला सामने आया है. ये पूरा मामला अवैध संबंध से जुड़ा है. पलामू में प्रेमी के साथ विवहिता के पकड़े जाने पर पति ने फोन पर तलाक दिया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने विवाहिता को प्रेमी के साथ भेज दिया है. ग्रामीणों ने विवाहिता और प्रेमी को पकड़ा.
जिसके पंचायत लगी, भरी पंचायत में विवाहिता और उसका प्रेमी एक साथ रहने को राजी हुए. इस पूरे मामले में विवाहिता के पति को जानकारी फोन कॉल के माध्यम से दी गयी. विवाहिता के पति ने फोन पर ही पत्नी को तलाक दे दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने विवाहिता को उसके प्रेमी के साथ भेज दिया. यह पूरी घटना पलामू के अति नक्सल प्रभावित इलाका तरहसी थाना क्षेत्र की है. घटना की पूरी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों तक नहीं पहुंच पाई है.
जानकारी के अनुसार विवाहिता एक बच्ची की मां है और पति बाहर मजदूरी करता है. जबकि विवाहिता के साथ ससुर गांव से दो किलोमीटर दूर ईट भट्ठा में मजदूरी का काम करते थे. विवाहिता की शादी 2017 में हुई थी. विवाहिता का पिछले दो वर्षों से अरुण नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. अरुण लेस्लीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है जबकि विवाहिता का मायके मेदिनीनगर के इलाके में है. अरुण अक्सर विवाहिता से मिलने के लिए गांव में जाया करता था.
ग्रामीणों ने अरुण की गतिविधि की संदिग्ध पाया और विवाहिता के साथ पकड़ लिया. पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने पंचायत लगाई गयी. पंचायत ने दोनों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन दोनों अलग रहने को राजी नहीं हुए. पूरे मामले की जानकारी विवाहिता के पति को दी गई, पति ने फोन पर तलाक दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने विवाहिता को उसके प्रेमी के साथ रवाना कर दिया.