Joharlive Team
रांची : डिग्री महाविद्यालय महासंघ के द्वारा भाजपा झारखंड प्रदेश कार्यालय हरमू रोड राँची के समक्ष स्थाई संबंध डिग्री कॉलेजों से किए गए वादा घोषणा पूरी पूरा नहीं करने के संबंध में धरना दिया गया। इस मौके पर महाविद्यालय महासंघ के सौ के लगभग कार्यकर्ता मौजूद थे ।इस मौके पर महासंघ के अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा 23 दिसंबर 2011 को झारखंड विधानसभा कॉलेजों के अद्भुत एवं घाट अनुदान करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया था एवं अगले वित्त वर्ष में लागू करने हेतु घोषणा किया गया था ।जो भाजपा सरकार बनने पर लागू नहीं किया गया है। जबकि भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति ने दुमका की बैठक में संबंध डिग्री कॉलेजों अंगीभूत कराने हेतु निर्णय लिया था। जो अभी तक लागू नहीं हुआ है। यहां तक कि दिनांक 18 10 2016 तथा 10 11 2016 को झारखंड भाजपा को महासंघ द्वारा मांग पत्र दिया गया था। जिसके आलोक में अवश्य वासन भी दिया गया था फिर भी इस संबंध में कार्यवाही नहीं हुई ।जबकि मांग पत्र दिए 2 वर्ष से भी ज्यादा वक्त गुजर गया तो पुणे महासंघ की ओर से 24 एवं 25 दिसंबर 2018 को भाजपा प्रदेश कार्यालय का भी घेराव किया गया था ।उस समय भी माननीय संगठन मंत्री ने महासंघ के नेताओं के समक्ष वार्ता के दौरान स्वीकार किया था कि आप लोगों की मांग उचित है इसलिए हम आप की मांगों को मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर दो माह के अंदर पूरा करेंगे। सरकार गठन शुरुआती काल से अब तक महासंघ के प्रतिनिधियों ने अनेकों बार मुख्यमंत्री जी के घाटनुदान तत्काल करा देना हेतु जैसे आश्वासन दिया गया ।बावजूद इसके अभी तक कार्य कराया गया है। उल्लेखनीय है कि सभी स्थाई संबंधी डिग्री कॉलेज का आवश्यक कागजात विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग ने मंगवाया है ,जो कार्रवाई की प्रति में पड़ा हुआ है ।अतः बाद होकर झारखंड प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के सभी स्थाई संबंधित डिग्री कॉलेजों के प्रतिनिधि से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं करेंगे ।